Site icon varietyvoyage

एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे का आज सोमवार शाम निधन हो गया है -Atul Parchure

image

एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे का आज सोमवार शाम निधन हो गया है

वह 57 साल के थे उन्हें कैंसर था आज सोमवार शाम मराठी एक्टर जैवंत वाटकर ने उनके निधन की जानकारी दी

उन्होंने कहा कि अतुल को मराठी नाटक सूर्याची पिल्ले में काम करना था
इसके लिए वह उनके साथ रिहर्सल कर रहे थे इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई जयवंत ने
बताया कि अतुल को 5 दिन पहले दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था

बॉलीवुड में भी किया काम – यह थी वो फिल्म्स और टीवी शोज !

अतुल परचुरे ने बॉलीवुड में गोलमाल पार्टनर क्योंकि और आवारापन समेत कई फिल्मों में
काम किया था वो कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे इसके अलावा मराठी मंचों पर
उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचाई अतुल ने मराठी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में भी
काम किया .

2022 में इस घातक बीमारी से लड़ते दिखाई दिये अतुल

2022 में उन्हें कैंसर हो गया था उन्होंने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया
था कि साल 2022 में व एक फैमिली वेकेशन पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे वहां से
लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई वो ठीक से कुछ खा भी नहीं रहे थे जब चेकअप
करवाया तो उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है अ ने आगे बताया था कि इसके बाद जब
डॉक्टर ने उनकी अल्ट्रा सोनोग्राफी की तो उन्होंने उनकी आंखों में डर देखा वो तुरंत
समझ गए कि कुछ गड़बड़ है उन्हें बताया गया कि उनके लिवर में 5 सेंटीमीटर ट्यूमर है
जो कैंसर ग्रस्त है शुरुआत में उन्होंने अपना गलत इलाज करवा लिया ऐसे में
ट्रीटमेंट के दौरान उनकी हेल्थ बेहतर होने के बजाय और खराब हो गई उनके लिए चलना तक
मुश्किल हो गया था ऐसी कंडीशन में डॉक्टर्स ने उनसे डेढ़ महीने इंतजार करने

के लिए कहा डॉक्टर्स का कहना था कि अगरउन्होंने अभी सर्जरी की तो उन्हें जौंडिस हो

जाएगा और उनके लिवर में पानी भर जाएगा इसके बाद वह शायद सरवाइव भी ना कर पाए बाद
में उन्होंने डॉक्टर बदल लिया प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी के जरिए खुद को
बेहतर किया इस इंटरव्यू में अतुल ने यह भी बताया था कि इसी दौरान कपिल की टीम ने भी
उनसे संपर्क किया था मेकर्स चाहते थे कि वह शो में सुमोना के पिता का रोल प्ले
करें पर वह अपना हेल्थ कंडीशन के चलते ज्यादा काम नहीं कर पाए थे अतुल ने टीवी
शो आर के लक्ष्मण की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी रोहित शेट्टी की फिल्म ऑल
द बेस्ट में उन्होंने ने धोंडू का रोल प्ले किया व इमरान हाशमी स्टार आवारापन
में भी नजर आए थे

Exit mobile version